मालोला गांव को 200 फीट रोड़ से जोडऩे वाली सडक़ बड़े गड्ढे, ग्रामीणों ने सांसद को दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा बीएचएन। मालोला गांव को 200 फीट रोड से जोडऩे वाली सडक़ पर बड़े गढ्डे होने से आये दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में इस सडक़ के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन दिया है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि मालोला गांव को 200 फीट रोड से जोडऩे वाली सडक़ की स्थिति काफी दयनीय है। इस सडक़ पर 3-4 फीट गहरे गड्ढे हैं। इन गड्डों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं । कई लोग घायल हो चुके हैं।
मालोला गांव में एक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जहां आसपास की कॉलोनियों से छात्राएं पढऩे आती हैं। इन छात्राओं को रोज़ाना गड्डों से भरी सडक़ से होकर गुजऱना पड़ता है। ज्ञापन में सडक़ की तुरंत मरम्मत या पुनर्निर्माण की मांग की गई।