तुलसी के 200 पौधे निःशुल्क वितरित किये

Update: 2025-11-05 08:27 GMT

भीलवाड़ा । गंगा देवी समदानी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में बुधवार को राम एवं श्याम तुलसी के 200 पौधों का निशुल्क वितरण पुराना भीलवाड़ा स्थित भदादा मोहल्ले में किया गया। ट्रस्ट सचिव महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने पौधे निशुल्क प्राप्त किये। इस अवसर पर उदयलाल समदानी, लादी देवी समदानी, कांन्ता तोषनीवाल सुनीता सोमानी,सरोज, उषा, रेखा समदानी सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Similar News