भीलवाड़ा । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सुवाणा के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने किशनगढ़ जिला अजमेर मे चातुर्मासरत जैन श्वेतांबर श्रमण संघ की प्रमुख साध्वी एवं राजस्थान प्रवतिनी साध्वी श्री यश कंवर जी म.सा. की प्रमुख शिष्या प्रर्वचन चन्द्रिका उप प्रवतिनी साध्वी श्री मैना कंवर जी म.सा., सेवाभावी कांता कंवर जी म.सा., सरलमना प्रियदर्शना जी म.सा., स्वाध्याय प्रेमी कमलप्रभा जी म.सा., नवदिक्षिता श्री मुदिताश्री जी म.सा. से विनती की है कि आगामी 2026 का चातुर्मास शहर के समीप सुवाणा कस्बे स्थित शीतल भवन मे किया जाए। इस दौरान संघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत, मंत्री विनोद हिंगड, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र चपलोत, प्रकाश चपलोत, शंभु सिंह खारीवाल, रविन्द्र चपलोत, दौलत चपलोत, महावीर बाबेल, पिन्टू सुराणा, राकेश खारीवाल, संजय खारीवाल, जितेश चपलोत, कमलेश चपलोत,रतन लाल चपलोत, शांति लाल हिंगड़ सहित कई उपस्थित थे। श्री संघ के पदाधिकारियो ने पुष्कर मे चातुर्मासरत सुकुन मुनि म.सा. के भी दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।