जनवरी में खिलेगा रंग-बिरंगा फ्लावर शो: भीलवाड़ा फ्लावर शो 2026’ की तैयारियां शुरू

Update: 2025-11-05 02:20 GMT

फाइल फोटो

 

भीलवाड़ा। शहरवासियों के लिए नई सौगात के रूप में तीसरा ‘भीलवाड़ा फ्लावर शो 2026’ जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा। इस बार आयोजन का स्थल बदला गया है और कार्यक्रम पूर्व मेवाड़ टेक्सटाइल मिल परिसर में होगा।

पर्यावरण प्रेमी व उद्योगपति प्रकाश छाबड़ा ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस वर्ष फ्लावर शो में विभिन्न प्रजातियों और रंगों के फूलों की वैरायटी प्रदर्शित की जाएगी।

पिछले वर्ष यह कार्यक्रम चित्रकूट धाम में आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार अधिक स्थान और सुविधाओं को देखते हुए आयोजन स्थल बदला गया है। छाबड़ा ने बताया कि नए स्थल पर पार्किंग, पेयजल व अन्य सुविधाओं की माकूल व्यवस्था रहेगी ताकि शहरवासी पूरे परिवार के साथ इस प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें।

Tags:    

Similar News