इमाम हुसैन की याद में 31 डेग बनाईं

Update: 2024-07-28 13:16 GMT

भीलवाड़ा। गांधी नगर अंजुमन इस्लामिया स्कूल में हुसैनी लंगर कमेटी प्रोग्राम आयोजित किया। जिसमें कमेटी के सदर फिरोज कुरैशी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम के महिने में हुसैनी लंगर कमेटी द्वारा पूरी आवाम के लिए इमाम हुसैन की याद में हलीम बनाया जाता है। इस बार लंगर कमेटी द्वारा 31 डेग बनाईं गई और सभी को अंजुमन इस्लामिया स्कूल स्कूल में खिलाया गया। हुसैनी अखाड़ा कमेटी सदर बंटी सिलावट ने बताया कि अखाड़ा कमेटी द्वारा गांधी नगर में सभी आवाम के लिए दुध की छब्बील लगाई गई। अंजुमन इस्लामिया स्कूल कमेटी सदर जागीरदार कुरैशी, सेक्रेटरी निसार सिलावट, खजांची भुरा कुरैशी, अब्दुल रहिम, अशरफ़ कुरैशी ने लंगर कमेटी अखाड़ा कमेटी का इस्तकबाल किया।

Similar News