भीलवाड़ा । भीलवाड़ा क्षेत्र में 30 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह विद्युत कटौती 11 केवी आर के कॉलोनी फीडर में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है।
प्रभावित क्षेत्रों में किसान भवन, दारू गोदाम के पीछे, पद्मावती मैरिज हॉल, कमला आर्किटेक्ट, आर के कॉलोनी के ए, बी, सी, एच सेक्टर, बनेड़ा स्ट्रीट, मंगलम प्लाजा, सामुदायिक केंद्र, आरवी व्यास सेक्टर 1, 2, हरिजन बस्ती, जनप्रिय पान आदि शामिल हैं।