राजस्थान परिवहन विभाग का बड़ा फैसला दलालों से मुक्ति, अब 37 काम घर बैठे – लाइसेंस सिर्फ 200 रुपये में, एनओसी बिल्कुल मुफ्त
भीलवाड़ा (हलचल)।
राजस्थान के वाहन मालिकों को अब परिवहन विभाग के दफ्तरों और दलालों के चक्कर से छुटकारा मिलने जा रहा है। विभाग ने कार्यों का डिजिटलीकरण करते हुए बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) नवीनीकरण जैसे 37 काम ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
इसका मतलब है कि लोगों को न आरटीओ ऑफिस जाना होगा और न ही किसी दलाल की जेब गर्म करनी पड़ेगी।
🚗 अब घर बैठे होंगे ये बड़े काम
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना – सिर्फ 200 रुपये में
गाड़ी की एनओसी – पूरी तरह मुफ्त
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नवीनीकरण
टैक्स जमा करना
डुप्लीकेट आरसी बनवाना
पते में बदलाव करना
सभी काम स्मार्टफोन, कंप्यूटर या ई-मित्र केंद्र से किए जा सकेंगे।
📌 दलालों की छुट्टी, लोगों को राहत
अभी तक साधारण कामों के लिए दलालों को 2 से 5 गुना ज्यादा रकम देनी पड़ती थी। लेकिन अब तय शुल्क के अलावा किसी को एक पैसा भी नहीं देना होगा।
💻 जयपुर से हुई शुरुआत, अब पूरे प्रदेश में लागू
इस योजना की शुरुआत राजधानी जयपुर से की गई, जहां इसे लेकर लोगों ने अच्छा फीडबैक दिया। अब इसे पूरे राजस्थान में लागू किया जा रहा है।
🏢 इन कामों के लिए जाना होगा RTO ऑफिस
हालांकि 22 काम ऐसे हैं, जिनमें वाहन की फिजिकल जांच जरूरी है। जैसे –
वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट
बड़े मॉडिफिकेशन की स्वीकृति
बिना आधार ऑथेंटिकेशन के मोबाइल नंबर अपडेट
इन कार्यों के लिए वाहन मालिक को गाड़ी लेकर आरटीओ ऑफिस आना होगा।
---
📦 बॉक्स स्टोरी – जानिए आपके फायदे
समय की बचत – घंटों लाइन में खड़े रहने से मुक्ति
पैसे की बचत – दलालों को मोटा कमीशन नहीं देना होगा
पारदर्शिता – तय शुल्क पर ही सेवा उपलब्ध
सुविधा – घर बैठे या नजदीकी ई-मित्र से काम निपटाना
---
👉 राजस्थान परिवहन विभाग की यह पहल आमजन के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। यह न सिर्फ दलालों के जाल से मुक्ति दिलाएगी, बल्कि कामकाज में पारदर्शिता और लोगों के समय-पैसे दोनों की बचत करेगी।
