वार्ड नंबर 4 के नवयुवक साथियों ने 2 घंटा सफाई अभियान चलाया

By :  vijay
Update: 2024-08-11 10:09 GMT
वार्ड नंबर 4 के नवयुवक साथियों ने 2 घंटा सफाई अभियान चलाया
  • whatsapp icon

राजेश शर्मा धनोप। रविवार को धनोप ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत धनोप में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें वार्ड नंबर 4 के निवासरत नवयुवक साथियों ने सुबह 11 से 1 बजे तक 2 घंटा स्वच्छता अभियान के तहत पूरी गली की सफाई की गई। मंडल अध्यक्ष द्वारा ट्रैक्टर लगाकर तुरंत सफाई की गई और गंदगी को ट्रैक्टर में भरकर दूर फेंका गया। जिससे कि गली मोहल्ले में स्वच्छता रहे और बीमारियां भी नहीं पनपे। हम आपको बता दे कि चंद दिनों पहले फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के ईटडिया गांव में चांदीपुरा वायरस से पीड़ित दो वर्षीय बालिका को बुखार आने से मौत हो गई थी। यह बीमारी सेंट वाइज मच्छर से फैलती है जिससे बच्चों में सर्दी जुकाम बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। जिससे आसपास के ग्रामीण चांदीपुरा वायरस की दहशत में है। इसको लेकर धनोप के नवयुवक साथियों ने गली मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया। अभियान के सहयोगी उदय लाल सीरोठा भाजपा मंडल अध्यक्ष फुलियां कलां, गोपी लाल जांगिड़, अशोक सीरोठा, बबलू सीरोठा, गोविंद दाधीच, चंद्र प्रकाश पाराशर, अनिल जांगिड़, प्रवीण पालड़ेचा आदि वार्ड वासियों का सहयोग रहा।

Similar News