हवाला ठगी मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार 40 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा

Update: 2026-01-12 03:57 GMT


भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने हवाला के जरिए 40 लाख रुपये की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी जालौर जिले के थाना रामसीन क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। इससे पहले पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रतापनगर थाना प्रभारी सीआई राजपाल सिंह ने बताया कि 28 जुलाई 2025 को शहर के प्रमुख व्यवसायी मीठालाल सिंघवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 26 और 28 जुलाई को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आए। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप डीपी पर प्रसिद्ध व्यक्ति पृथ्वीराज कोठारी की फोटो लगाकर खुद को कोठारी बताया और भरोसे में ले लिया।

आरोपी ने व्यवसायिक लेनदेन का झांसा देकर पीड़ित से अहमदाबाद में हवाला के माध्यम से 40 लाख रुपये भिजवा लिए। ठगी का पता चलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने जालौर जिले के थाना रामसीन क्षेत्र के मोदरा निवासी हिस्ट्रीशीटर मोड़सिंह उर्फ विक्रमसिंह तथा थाना आहोर क्षेत्र के उण निवासी कैलाशसिंह पुत्र पुखराज राजपुरोहित को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से ठगी में शामिल अन्य लोगों और रकम के लेनदेन को लेकर आगे की जांच कर रही है।

Similar News