युवा दिवस पर उपेक्षा का प्रतीक बना भीलवाड़ा का विवेकानंद मूर्ति स्थल

Update: 2026-01-12 06:39 GMT

भीलवाड़ा - आज विवेकानंद जयंती पर जहां पूरे देश में युवा दिवस बड़े जोर से मनाया जा रहा हैं , वही भीलवाड़ा में विवेकानंद तरण ताल पर स्थित विवेकानंद मूर्ति स्थल अव्यवस्थाओं का शिकार है। आज विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में इस स्थल पर एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता विवेकानंद जी की मूर्ति पर कार्यक्रम हेतु पहुंचे तो वहां की अव्यवस्थाओं को देखा तो हतभ्रत रह गये । मूर्ति के पास जाने के गेट को , यहां स्थित जैन मंदिर के आयोजन के कारण टेंट व सजावट होल्डिंग्स से बंद कर दिया गया और मूर्ति स्थल पर भी मंदिर के धार्मिक आयोजन के कारण चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ था। ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या प्रशासन को किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति देने से पूर्व राष्ट्रीय कार्यक्रम युवा दिवस को अनदेखा कर देना चाहिए? सोचनीय विषय है कि मूर्ति भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है, शायद इस और किसी का ध्यान नहीं है। एक जागरूक नागरिक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन को विवेकानंद की मूर्ति को शीघ्र ही भव्य रुप देकर इस तरणताल स्थल की व्यवस्थाओं के सुधार की ओर ध्यान देना कदम चाहिए।

Similar News