भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। जिले के सबलपुरा ग्राम में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय एक किसान की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के अनुसार मोहन अपनी पत्नी के साथ खेत पर कीटनाशक दवा छिड़कने गया था। इसी दौरान दवा के प्रभाव से वह अचानक बेहोश हो गया। कुछ देर बाद उसका भतीजा भेरू और अन्य ग्रामीण खेत पर पहुंचे और मोहन को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।