भीलवाड़ा। गुरुजी होटल मुख्य चौराहे से जवाहर नगर की ओर जाने वाला मार्ग पिछले करीब दो वर्षों से बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह जगह गहरे खड्डे होने के कारण आम नागरिकों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजपाल ने बताया की खड्डों की वजह से चलते वाहनों से कंकड़ और पत्थर उछलते रहते हैं, जिससे राहगीरों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। खराब सड़क के कारण कई बार वाहन फिसलने और आपस में टकराने की घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
दिन के समय तो किसी तरह लोग संभल कर निकल जाते हैं, लेकिन रात के समय खड्डे दिखाई नहीं देने से दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। क्षेत्रवासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।