भीलवाड़ा (पुनीत जैन हलचल)। पटरी पार कुछ ही घंटे में एक के बाद एक करीब 40 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है ,जिससे लोगों में हड़कंप मचा।
जानकारी के अनुसार पांसल चौराहे से 100 फीट रोड और बाबा धाम के बीच एक के बाद एक करीब 40 लोगों को कुत्तों ने काट खाया है ,जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा है । कुत्तों के शिकार हुए लोग उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लगातार पहुंच रहे हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अब तक तीन दर्जन से ज्यादा पीड़ित लोग अस्पताल पहुंचे हैं जिनका यहां उपचार किया गया हे।