दिन में विवाद ,शाम को नगर निगम और पुलिस ने हटाया अतिक्रमण जप्त किए केबिन

Update: 2025-12-23 13:07 GMT

भीलवाड़ा ।अंकुर सनाढ्य । रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर आज अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस के साथ बदतमीजी करने के बाद शाम को नगर निगम और पुलिस दस्ते ने अतिक्रमण को हटाते हुए केबिने जप्त कर ली।


रोडवेज बस स्टैंड के बाहर सड़क पर कैबिने रखकर अतिक्रमण के चलते यातायात प्रभावित हो रहा था इसे लेकर आज सुभाष नगर थाना पुलिस ने अतिक्रमण हटाना चाहा, लेकिन अतिक्रमकार्यों ने विरोध करते हुए महिलाओं का आगे कर दिया और हंगामा किया इसके चलते कार्रवाई नहीं हो पाई

Full View

आज शाम को सुभाष नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र बिश्नोई और नगर निगम की टीम ने मिलकर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए के केबिनों को जप्त कर लिया पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कार्यों में हड़कंप मचा है।

Similar News