भीलवाड़ा में बांग्लादेश घटना के विरोध में सर्व हिंदू समाज का प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका

Update: 2025-12-23 13:45 GMT


Full View


भीलवाड़ा। पुनीत जैन।

शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर आज सर्व हिंदू समाज और विभिन्न हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को जिंदा जलाए जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद का पुतला दहन कर रोष जताया गया।

 हाल ही में बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा एक हिंदू युवक के साथ पहले मारपीट की गई, इसके बाद उसे पेड़ पर लटकाकर जिंदा जला दिया गया। इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा के सूचना केंद्र चौराहे पर सर्व हिंदू समाज के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा की। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विजय ओझा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू युवक को निशाना बनाकर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने इसे एक सोची समझी साजिश बताया और कट्टरपंथी तत्वों की कड़ी आलोचना की।

विजय ओझा ने भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।

Similar News