भीलवाड़ा समेत 45 जिलों में कांग्रेस ने शुरू की जिला कार्यकारिणी गठन प्रक्रिया

Update: 2026-01-20 09:20 GMT


भीलवाड़ा। राजस्थान में प्रस्तावित पंचायत और निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भीलवाड़ा समेत 45 जिलों में जिला कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इसके तहत हाल ही में नियुक्त किए गए जिला कांग्रेस अध्यक्षों से कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारियों के नाम मांगे गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अनुसार कई जिलों से कार्यकारिणी गठन से जुड़ी सूचियां मिलनी शुरू हो गई हैं। प्रत्येक जिला कार्यकारिणी में कुल 71 पदाधिकारी बनाए जाएंगे, जिससे संगठन को जिला स्तर पर व्यापक स्वरूप दिया जा सके।

प्रदेश में कांग्रेस के कुल 50 संगठनात्मक जिले हैं, लेकिन इनमें से केवल 45 जिलों में ही नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो पाई है। जयपुर सहित 5 जिलों में अभी भी आंतरिक सियासी गुटबाजी के कारण जिला अध्यक्ष तय नहीं हो सके हैं। इसी वजह से प्रदेश नेतृत्व ने फिलहाल 45 जिलों में ही कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जिला अध्यक्षों को इसके लिए एक निर्धारित प्रोफॉर्मा भी भेजा गया है, ताकि संगठनात्मक ढांचा एक समान रूप से तैयार किया जा सके।

कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि पंचायत और निकाय चुनावों को लेकर न्यायालय द्वारा 15 अप्रैल तक की समय सीमा तय किए जाने के बाद संगठन को पूरी तरह सक्रिय करना बेहद जरूरी है। पार्टी चाहती है कि चुनाव से पहले जिला स्तर पर संगठन मजबूत हो, ताकि जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारियों को धार दी जा सके और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो।

भीलवाड़ा और राजस्थान की राजनीति व चुनावी तैयारियों से जुड़ी हर हलचल से अपडेट रहने और अपनी क्षेत्र की खबरें भेजने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।

Similar News