रणजी खिलाड़ी यश कोठारी की शतकीय पारी, भीलवाड़ा ने 256 रन के पहाड़ खड़े कर उदयपुर को 114 रनों पर ढेर किया
भीलवाड़ा BHN.स्थानीय सुखाड़िया स्टेडियम पर आज तीसरे दिन राज्य स्तरीय मेवाड़ ट्रॉफी में डीसीए भीलवाड़ा ने उदयपुर को करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 256 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
रणजी खिलाड़ी यश कोठारी ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली और 134 रन बनाए। वहीं वीरानियां में 81 रन की दमदार पारी के लिए टीम को मजबूत स्कोर मिला। उदयपुर की ओर से किंगसुख भाटी ने चार विकेट झटके, लेकिन विशाल स्कोर का पीछा करना उनके लिए भारी साबित हुआ।
उदयपुर की टीम निर्धारित ओवरों में महज 16.3 ओवर में 114 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। भीलवाड़ा के शिवम ओझा ने चार विकेट झटके, जबकि चिराग और अनिल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रणजी खिलाड़ी यश कोठारी रहे, जिन्हें मेवाड़ क्लब के संयुक्त सचिव श्री विक्रम सिंह ने पुरूस्कृत किया।
अगला मुकाबला कल, 21 जनवरी 2026 बुधवार को सुबह 10 बजे मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब, भीलवाड़ा में शिव शक्ति क्रिकेट अकादमी, ब्यावर के खिलाफ खेला जाएगा।
