विराट हिंदू सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन दादाबाड़ी में होगा 1 फरवरी को 1100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकलेगी
भीलवाड़ा | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित होने होने वाले रूप से विराट हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को आयोजित होगा जिसे लेकर मंगलवार को दादाबाड़ी बस्ती के सर्व समाज बंधुओ द्वारा प्रिंट मीडिया के तहत पोस्टर का विमोचन किया गया आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा माकूल की गई 1100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा की भव्य शोभा यात्रा श्री पंचमुखी दरबार से 1 फरवरी रविवार को प्रातः 9:15 बजे प्रारंभ होगी पूरी बस्ती में विभिन्न मार्गो से होते हुए बक्ता बाबा मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी,आयोजन समिति के अध्यक्ष पटेल बंसीलाल खोईवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का किया विस्तार कार्यक्रम के संयोजक राधेश्याम सोलंकी संरक्षक शिवलाल डीडवानिया तेली समाज के वरिष्ठ पंच रामसुख तेली देवीलाल तेली तेली महासभा युवा जिला अध्यक्ष प्यारेलाल तेली सांवरमल तेली श्यामलाल खींची अंबालाल पटेल हजारीलाल सोलंकी रामपाल खोईवाल पुरुषोत्तम पटेल किशन अग्रवाल समाज सेवक शिवलाल तेली मुकेश कोली कैलाश चंद्र पटेल लक्ष्मी नारायण डीडवानिया ज्ञानमल तेली मथुरा लाल तेली शोभा लाल डीडवानिया लादू लाल श्याम लाल बसंती लाल पटेल किशन खोईवाल जसवंत कोली उपाध्यक्ष सत्यनारायण खोईवाल कोषाध्यक्ष ईश्वर पटेल महिला मंडल मातृशक्ति रेखा डीडवानिया आशा खोईवाल आशा पटेल सहित मीटिंग में कहीं सर्व समाज बंधु उपस्थित रहे i
कार्यक्रम की रूपरेखा जोरो शोरों पर है