पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने काला बेज धारण कर किया कार्य

Update: 2026-01-20 11:50 GMT

भीलवाड़ा । युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर भीलवाड़ा जिले की राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी लंबित पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर आज बैंक कार्यालयों में काला बेज धारण कर कार्य करते नजर आए। बैंक कर्मियों द्वारा यह विरोध शांतिपूर्ण तरीके से दर्ज कराया गया।

इससे पूर्व बैंक कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में ट्विटर के माध्यम से संदेश प्रसारित कर चुके हैं। साथ ही जिला मुख्यालय एवं राज्य राजधानी पर प्रदर्शन व धरना देकर भी अपनी बात रख चुके हैं। यूनियन का कहना है कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग लंबे समय से लंबित है, जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष है। बैंक यूनियन ने संकेत दिए हैं कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आगे और भी आंदोलनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News