गणतंत्र दिवस पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड का पूर्व अभ्यास

Update: 2026-01-20 10:08 GMT

भीलवाड़ा |गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है साथ ही स्काउट गाइड ncc और पुलिसकर्मी द्वारा परेड की सलामी को लेकर प्रतिदिन तैयारी की जा रही है। इसी संदर्भ में हिंदुस्तान स्काउट गाइड की छात्रों द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह 8:00 बजे से लगाकर 11:00 तक लगातार मार्च पास की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार सुबह पुलिस बटालियन के साथ हिंदुस्तान स्काउट गाइड छात्रों ने परेड की। हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा एक प्लाटून तैयार होकर कलर पार्टी के साथ 26 जनवरी की सलामी देगा इसी मौके पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण कर कार्यक्रम को लेकर जायजा लिया। स्काउट मास्टर पवन बावरी ने बताया कि 26 जनवरी की तैयारी को लेकर हिंदुस्तान स्काउट गाइड लगातार 15 दिनों से राजेंद्र ग्राउंड और पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रेड की तैयारी कर रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्काउट गाइड प्लेटों के समेत कलर पार्टी भी प्रेड में करतब दिखाएंगे। हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला प्रभारी मनमोहन ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के 6 से 7 विद्यालयों द्वारा स्काउट गाइड ने अपने-अपने स्तर पर कई दिनों से मार्च पास्ट की तैयारी कर रहे हैं वही गणतंत्र दिवस के दिन स्कूलों में प्रेड करने के साथ ही पुलिस लाइन में प्रेड करेंगे।

Similar News