पैतृक संपत्ति दिलाने की जिला कलेक्टर से की मांग

Update: 2026-01-20 11:25 GMT

भीलवाड़ा। मांडलगढ़ तहसील के रलायता निवासी भंवर लाल जाट ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पैतृक संपत्ति में अपना हक दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि तहसीलदार मांडलगढ़ और एसडीएम मांडलगढ़ द्वारा लंबे समय से उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे वे अपने बच्चों के साथ बेहद कठिन हालात में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

प्रार्थी भंवर लाल जाट ने बताया कि उनके दो नाबालिग पुत्र देवराज और कार्तिक हैं। आरोप है कि उनके पिता बद्री लाल जाट ने अन्य लोगों के बहकावे में आकर उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर कर दिया है। न तो पैतृक कृषि भूमि में उनका हिस्सा दिया जा रहा है और न ही मकान में रहने दिया जा रहा है। ऐसे में वे बच्चों के साथ दर-दर भटक रहे हैं।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि वे कई बार तहसीलदार और एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पारिवारिक तनाव और लगातार परेशानी के चलते उनकी पत्नी भी बच्चों को छोड़कर चली गई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

भंवर लाल जाट ने प्रशासन से सात दिन के भीतर कार्रवाई कर पैतृक संपत्ति में उनका हिस्सा दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में सुनवाई नहीं हुई तो वह उनके बच्चों के साथ कोई कठोर कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं। 


Tags:    

Similar News