भीलवाड़ा। भगवान देवनारायण की 1114वीं जयंती को विशाल एवं भव्य रूप में मनाने को लेकर गुर्जर छात्रावास में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयंती को सर्व समाज की सहभागिता से ऐतिहासिक बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल हरल ने बताया कि जयंती के अवसर पर सर्व समाज द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही हिन्दू समाज के सभी घरों के बाहर एक-एक दिया जलाकर प्रकाश पर्व मनाने का आह्वान किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हिन्दू समाज के सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों से समन्वय कर एकता और भाईचारे के साथ शोभायात्रा में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
गोपी भडाणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों सहित श्रद्धालुओं में भगवान देवनारायण की जयंती को लेकर अभी से विशेष हर्ष और उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्षद जगदीश गुर्जर ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर करेंगे, जबकि पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर एवं गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई भी समारोह में मौजूद रहेंगे।