भीलवाड़ा: सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी में पढऩे वाली 46 बालिकाओं की अनुपस्थिति और गायब लडक़ी को लेकर कलेक्टर को प्रार्थना-पत्र
भीलवाड़ा बीएचएन। कंजर वीर भारतीय सेना के प्रदेश अध्यक्ष भागचंद झांझावत ने जिला कलेक्टर को प्रार्थना-पत्र सौंपा है । झांझावत ने जिले के जहाजपुर क्षेत्र के तीन गांवों ईटुन्दा, कंजर बस्ती टोला और कंजर बस्ती रजवास में सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी में पढऩे वाली 46 बालिकाओं की अनुपस्थिति की जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस क्षेत्र का दौरा किया था तब 46 बालिकाओं की अनुपस्थिति सामने आई थी।
उस समय जिला कलेक्टर ने कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक जांच पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
गायब लडक़ी का मामला, परिवार में चिंता और रोष
झांझावत ने कंजर समाज की एक अन्य बेटी के गायब होने की भी गंभीर चिंता जताई। इस लडक़ी को करीब 10 वर्ष पहले कुछ राशि लेकर गिरवी रखने की जानकारी मिली थी और तब से उसका कोई अता-पता नहीं है।
लडक़ी के पिता का देहांत हो चुका है और मां की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है। लडक़ी का भाई बार-बार बहन से मिलने की गुहार लगा रहा है, लेकिन थाना पण्डेर द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे कंजर समाज में रोष व्याप्त है।
कलेक्टर से सख्त कार्रवाई की अपील
भागचंद झांझावत ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि 46 बालिकाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए और गायब लडक़ी की बरामदगी के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कदम उठाए जाने से कंजर समाज प्रशासन का आभारी रहेगा और समाज में न्याय एवं सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा।
