निःशुल्क आँखों का कैम्प 5 को
भीलवाड़ा।
हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी 5 जनवरी 2025 रविवार को हरिसेवा धाम में निःशुल्क आँखों का कैम्प लगाया जा रहा है जिसमे आँखों कि जाँच कर निःशुल्क मोतिया बिंद (जाला) का ऑपरेशन जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) व गोमा बाई नेत्रालय भीलवाड़ा कि अनुभवी टीम द्वारा किये जाएँगे !
आम जन से अपील हे कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस शिविर का लाभ लेवे !!
इस हेतु आज दिनांक 2 जनवरी को एक आवश्यक मीटिंग संस्था के संरक्षक चंद्र देव आर्य कि अध्यक्षता में रखी गई ,उन्होंने बताया कि अब तक संस्था द्वारा दो वृहद सफल कैम्प का आयोजन किया जा चुका हैं,संस्था अध्यक्ष पवन नागौरी ने बताया कि कैम्प कों सफल बनाने के लिये रूपरेखा बनाई गई एव संस्था सदस्यों कों कैम्प से संबंधित कार्यों को व्यवस्थित संपादित करने हेतु अलग अलग कमेटिया बनाकर ज़िम्मदारि दी गई
मीटिंग में उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा,सचिव सुनील व्यास,लोकेशशर्मा, राज कुमार शर्मा, बलराज शर्मा ,विष्णु सोडानी,राकेश जोशी, मनीष भट्ट ,रामजस चौधरी ,कोषाध्यक्ष दिनेश तिवारी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा लीला शर्मा, उपाध्यक्षा अनीता चौधरी,निलेश शर्मा ,मनीषा बाकलीवाल, एव सभी सदस्य उपस्थित थे ।।