आवासीय योजनाओं में आवेदन निरस्त, 500 आवेदक पहुंचे यूआईटी दफ्तर, जाने कारण
भीलवाड़ा।
यूआईटी की आवासीय योजनाओं में आवेदन निरस्त होने की सूची जारी होते ही मंगलवार को करीब 500 आवेदक यूआईटी कार्यालय पहुंच गए। अपने आवेदन खारिज होने का कारण जानने को लेकर परिसर में दिनभर अफरा-तफरी और रेलमपेल का माहौल बना रहा।
लॉटरी प्रभारी एक्सईएन रविश श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद आवेदकों को उनके आवेदन निरस्त होने के कारणों की जानकारी दी। कई प्रार्थनापत्र अपूर्ण दस्तावेजों के चलते खारिज किए गए, जिन्हें आवश्यक कागजात जमा कराने के निर्देश दिए गए।
यूआईटी सचिव ललित गोयल ने बताया कि आवासीय योजना के लिए कुल 90,359 आवेदन प्राप्त हुए थे। जांच में 1879 आवेदन निरस्त योग्य पाए गए। इनमें से 295 आवेदन ऐसे रहे जिनमें संबंधित योजना व श्रेणी में भूखंड ही उपलब्ध नहीं थे, बावजूद इसके आवेदक ने फार्म भर दिया। ऐसे प्रकरण भी निरस्त कर दिए गए हैं।
निरस्त आवेदनों की पूरी जानकारी व कारण 18 सितंबर शाम 5 बजे तक यूआईटी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदक लॉटरी प्रभारी एक्सईएन रविश श्रीवास्तव (मो. 9887513454) से भी संपर्क कर सकते हैं। निरस्त आवेदकों को निर्धारित तिथि तक अपनी आपत्तियों के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज जमा कराने का अवसर दिया जाएगा।