भीषण सड़क हादसा:- कैंपर की टक्कर से दो की मौत, तीन घायल

Update: 2025-12-21 09:50 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कोटड़ी रोड़ पर ढोकलिया विद्युत ग्रीड के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । जिससे सवाईपुर की ओर से आई एक तेज रफ्तार कैंपर ने सड़क किनारे खड़े पांच युवकों को टक्कर मार दी । हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । सुचना 108 एंबुलेंस व कोटड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची । कोटडी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि शनिवार रात को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए कोटड़ी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है । हादसे में मृत दोनों युवकों के शवों को कोटडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है । थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि बनेड़ा थाना क्षेत्र के डगास निवासी गोविंद पिता कल्याण भील व बाबू पिता शंकरलाल भील की मौत हो गई, वही बनेड़ा थाना क्षेत्र के डगास निवासी भैरू पिता धन्ना भील व विनोद पिता बद्रीलाल भील तथा फुलिया कला थाना क्षेत्र के रूपपुरा निवासी सांवरा पिता शंकर लाल भील घायल हो गए । पुलिस ने परिजनों को सूचना की आज रविवार को परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का कोटड़ी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जाएगा । पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।।

Tags:    

Similar News