कंजर बस्ती के बाशिंदों ने लगाई मकान नहीं तोडऩे की गुहार, सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन, पट्टे देने की भी की मांग

By :  prem kumar
Update: 2024-07-05 09:35 GMT

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। कंजर बस्ती मांडलगढ़ के बाशिंदों ने अतिक्रमण के नाम पर उन्हें बेदखल नहीं करने और पट्टे जारी करने की मांग को लेकर आज सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा।

कंजर बस्ती के बाशिंदों ने कलेक्टर को दिये ज्ञापन में बताया कि तीन सौ से चार सौ परिवार विगत 100-150 वर्षों से कंजर बस्ती माण्डलगढ़ में कच्चे व पक्के मकान बनाकर अपने बच्चो सहित अलग अलग मकान बनाकर निवास कर रहे है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी यहां मकान बने हुये है । नल व बिजली के कनेक्शन लिये हुये है । बस्ती के बाशिंदों का आरोप है कि नगरपालिका माण्डलगढ ने जानबूझकर गरीब व्यक्तियों को 2 जुलाई को अतिक्रमण के नोटिस जारी कर 7 दिवस मे अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है । इन लोगों का आरोप है कि कंजर बस्ती के पास नगरपालिका अध्यक्ष और पूर्व चेयरमेन की भूमि है । इसके चलते राजनैतिक द्वेषतापूर्ण इस कंजर बस्ती को अतिक्रमण के नाम पर उजाडऩे की धमकी दी जा रही है। इन लोगों ने उन्हें बेदखल नहीं करने की मांग करते हुये कहा कि कई बार बस्ती के बाशिंदों ने नगरपालिका माण्डलगढ मे पुश्तेनी पटटा बनाने के आवेदन किये, लेकिन उन्हें अस्वीकृत कर पट्टे जारी नहीं किये जा रहे हैं। लोगों ने उन्हें बेदखल नहीं करने और पुश्तैनी पट्टे जारी करने की मांग की है। 

Similar News