वीडियो: यूआईटी में मुआवजे के नाम पर करोड़ों के घोटाले की सीबीआई - ईडी से जांच की मांग को लेकर गूगड़ का धरना शुरु
*प्रधानमंत्री को भेजेंगे 5 हजार पोस्टकार्ड
*शहर की विभिन्न समस्या के भी निराकरण की मांग
भीलवाड़ा बीएचएन। भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण गूगड़ ने नगर विकास न्यास में मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले की सीबाीआई से जांच सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गये।
गूगड़ ने बताया कि उनकी मांग है कि कांग्रेस राज में मुआवजे के नाम पर नगर विकास न्यास के भूमि घोटाले की जांच सीबीआई या ईडी से करवाई जाये। साथ ही न्यास से जो फाइलें गायब हुई है, इनके दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाये। इसके अलावा सिक्योर भगाओ, भीलवाड़ा बचाओ, नगर विकास न्यास और नगर परिषद आम जनता के रोके हुए पट्टे जारी करे, प्राइवेट कॉलोनियों में रोड़ लाइट,सडक़ और नाली की व्यवस्था की जाये, नगर विकास न्यास और नगर परिषद में पिछले साढे तीन साल से सीसी सडक़ व सीसी नाली और पेवर सडक़ की जांच करवाई जाये, पीएचडी के नल के लीकेज व खड़े ठीक किए जाये, सिवरेज के गड्ढे ठीक किये जाये, कीरखेड़ा को प्रदूषण मुक्त किया जाये, राम धाम के सामने सगस जी के पास से कचरा स्टैंड, मंदिर, स्कूल के पास और बस्ती से दारू की अवैध दुकानें हटाने की भी उनकी मांग है। इन्हीं मांगों को लेकर आज वे अनिश्चितकालिन धरने पर बैठे हैं। यह धरना सुबह दस से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।