भीलवाड़ा में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा: कलेक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, प्रशासन अलर्ट मोड पर
कलेक्टर और SP सीएम कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते हुए ,फोटो अंकुर सनाढ्य
भीलवाड़ा हलचल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुबह से ही तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने पुलिस लाइन हेलीपैड, नगर निगम परिसर और हमीरगढ़ हवाई पट्टी का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 12:30 बजे जयपुर से रवाना होकर 1:35 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड भीलवाड़ा पहुंचेंगे। यहां से वे नगर निगम जाएंगे और शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करेंगे।
इसके बाद दोपहर 2:55 बजे सीएम हमीरगढ़ हेलीपैड पर उतरेंगे और 3:05 बजे हमीरगढ़ नगर पालिका परिसर में चल रहे शिविर का जायजा लेंगे।
शाम 4 बजे मुख्यमंत्री हमीरगढ़ एयरस्ट्रिप पहुंचकर फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
