जहाजपुर प्रधान के निलंबन, बिजली कटौती व बढ़ती चोरी को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-07-19 10:53 GMT
जहाजपुर प्रधान के निलंबन, बिजली कटौती व बढ़ती चोरी को लेकर एसडीएम को  सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

मांडलगढ़ (महावीर सेन)   जहाजपुर प्रधान सीतादेवी गुर्जर के निलंबन के विरोध में मांडलगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन  व नारेबाजी  और राजस्थान में जिस तरह अघोषित बिजली कटौती करना बिजली की कटौती से किसानों का बेहाल होना माण्डलगढ़ विधानसभा में बढ़ती जा रही चोरी माण्डलगढ़ पुलिसकर्मियों का स्टाफ़ उपलब्ध न होना । इन प्रमुख माँगो को लेकर आज माण्डलगढ़ उपखंड अधिकारी अजीत सिंह को ज्ञापन दिया गया ।

इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष रसीद असम दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भुपेंद्र पुरावत पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रफ़ीक टाँक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज़फ़र टाँक किसान मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष मूनीर लोहार सरपंच शंकर गुर्जर सहकारी समिति अध्यक्ष भीमराज शर्मा सी.आर भँवर गुर्जर पूर्व युवा कॉंग्रेस विधानसभा सभा अध्यक्ष नीतीश ,दुर्गा लाल विजय शर्मा श्याम लाल नारायण सूर्यप्रकाश शर्मा चेतन सोनी राहुल शर्मा प्रकाश धाकड दिनेश रेगर अभिषेक दाधिच रवि सुथार सिताराम गुर्जर गोपाल गुर्जर सम्पत जाट काय्यूम लोहार अक्षय शर्मा रईस मनसुरी शंकर गुर्जर शिवशंकर अहीर लादूलाल रामपाल शर्मा सतु  माली सोनू खान फारूक टाँक सोहैल आसाम नासिर लोहार विनोद धोबी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News