नितिन स्पिनर्स में मनाया 54 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
भीलवाड़ा बीएचएन। नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, हमीरगढ़ में 54 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। कम्पनी के वाईस प्रेसीडेन्ट डी.के.षर्मा एवं डी. डी. षुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राजवीर सिंह ने सुरक्षा को जीवन में उतारने की प्रतिज्ञा कराई व संस्थान के उद्देश्य शून्य दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। संस्थान के सुरक्षा अधिकारी श्री नितिन सिंह पडिहार ने फायर सेफ्टी के सभी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डी.के.षर्मा ,श्री डी. डी. षुक्ला एवं दिनेष काबरा ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर अपने विचार रखें। इसके साथ हीं दोपहर 3 बजे सार्वजनिक सेवा संगठन आजीविका ब्यूरो उदयपुर के सीनियर एसोसिएट सुरेन्द्र सिंह जी एवं एसोसिएट कालूलाल ने लगभग 300 कामगारो को सुरक्षा व प्राथमिक चिकित्सा के गुर सिखायें एंव सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी दी। अन्त में राजवीर सिंह ने सभी उपस्थित स्टॉफ एंव कामगारो का आभार व्यक्त किया साथ ही एस.के. यादव, दिनेष काबरा, शंकर लाल खारोल, अभिषेक व्यास, सुमेर सिंह, राकेष षर्मा, हरेराम सिंह, राजेन्द्र सिंह राठौड का सहयोग रहा। यह सुरक्षा दिवस 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जायेगा।इस अवसर पर माननीय श्रम मंत्री वाणिज्य मंत्री के.के.विष्नोई , पी. रमेष , षासन सचिव पूजा पार्थ, श्रम आयुक्त डी एल डामोर वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना बॉयलर्स जयपुर एवं प्रषासनिक अधिकारी द्वारा राजस्थान का प्रथम पुरूस्कार देकर नितिन स्पिनर्स लिमिटेड भीलवाड़ा से पी. एन. जोषी महाप्रबन्धक का सम्मान किया गया।