तिलक नगर में फाग महोत्सव मनाया
By : vijay
Update: 2025-03-04 14:19 GMT
फाग महोत्सव मनाया भीलवाड़ा - 10 नंबर सेक्टर की महिलाओं द्वारा मनसा पूर्ण शिव बालाजी मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया एवं लड्डू गोपाल की झांकी भी सजाई गई चंद्रकला लड्ढा राधा एवं चंद्रकला जांगिड कृष्ण बनी शशि कलाडाड ने बताया कि भगवती सुनार दीपिका अजमेरा शांता शर्मा पुष्पा अजमेरा सीमा खटीक आदि महिलाओं द्वारा होली के भजन गाए सभी महिलाएं भजन पर झूम उठी।