राजवीर का खेलों इंडिया स्कीम में चयन
By : prem kumar
Update: 2025-03-04 14:54 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के होनहार वॉलीबाल खिलाड़ी राजवीर सिंह राठौड़ का केंद्र सरकार की खेलों इंडिया स्कीम में चयन हुआ। स्पोर्ट्स क्लब के कोच फारुख पठान ने बताया की राजवीर का चयन खेलों इंडिया स्कीम में विगत दिनों में तेलंगाना में आयोजित अंडर-19 स्कूली नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ। स्पोर्ट्स क्लब के सेकेट्री चेनसुख समदानी ने बताया की राजवीर ने विगत दिनों में भारतीय खेल प्राधिकरण के दक्षिणी केंद्र बेंगलौर में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। खेलों इंडिया स्कीम के तहत राजवीर को दस हजार प्रतिमाह छात्रवृति मिलेगी।