सप्तमी उद्यापन को लेकर निकाली शोभा यात्रा

By :  vijay
Update: 2025-03-04 14:19 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी में गढ़ के देवनारायण भगवान के यहां सप्तमी उद्यापन को लेकर तीन दिवसीय पंचकुंडात्मक हवन को लेकर प्रथम दिन भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली। भक्त गाजे-बाजे के साथ देवनारायण भगवान के स्थानक से सदर बाजार होते हुए बस स्टैंड बस स्टैंड पर बाग वाले कुए पर पहुंचे जहां पंडित सतीश पंचोली के निर्देशन में हिमाद्री स्नान कराया गया। भगवान लक्ष्मी नाथ के साथ देवनारायण भगवान की तस्वीर को घोड़े पर सवार कर बैंड बाजे की धुन के साथ महिलाएं सर पर कलश लेकर भक्ति से नाचते गाते भगवान लक्ष्मीनाथ व देवनारायण भगवान की जय कारे लगाते हुए बस स्टैंड से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो मेला प्रांगण, तेजाजी का चौक, संकट मोचन हनुमान मंदिर, सदर बाजार ,गणेश चौक, कुई मंदिर, पुलिस चौकी ,बड़ा मंदिर ,पटेल का चौक, चौक का मंदिर , फलसौं का मंदिर ,चामुंडा माता मंदिर होते हुए यात्रा निज धाम पहुंची जहां पर विशेष आरती की गई प्रसाद वितरण किया।

Similar News