सीए इंटर में नेहा कांठेड़ का भीलवाड़ा जिले में तीसरा स्थान

By :  vijay
Update: 2025-03-04 13:48 GMT


भीलवाड़ा, । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से मंगलवार को घोषित सीए इंटर के परीक्षा परिणाम में नीलकंठ कॉलोनी शास्त्रीनगर निवासी नेहा कांठेड़ ने 600 में से 423 अंक प्राप्त कर भीलवाड़ा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनका मानना है कि सफलता हासिल करनी है तो नियमित स्टेडी व कड़ी मेहतन करनी ही पड़ेगी। सफलता का श्रेय स्वयं की मेहनत व एलटूसी-एनपीए की टीम को देने के साथ पत्रकार पिता निलेश कांठेड़, गृहिणी माता मीना कांठेड़ के साथ हाल ही सीए बने बड़े भाई अरिहन्त कांठेड़ से मिली गाइडेंस व दादी स्नेहलता कांठेड़ से मिलने वाले आशीर्वाद को भी देती है। संगीत सुनने में विशेष रूचि रखने वाली नेहा का मानना है कि परीक्षा का परिणाम उम्मीदों के अनुरूप ही मिला। वह अपनी सफलता कुछ माह पूर्व ही दिवंगत हुए दादाजी बंशीलाल कांठेड़ को समर्पित करना चाहती है।

Similar News