हरणी महादेव रोड पर लगा गल्ला

Update: 2024-08-06 08:31 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। हरणी महादेव रोड पर गल्ला लगने से साइड पर गहरा खड्डा हो गया है। यहां पानी दिन रात बह रहा है। जिससे कभी भी रोड धंस सकता है और हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस रोड पर आने जाने वाले लोगों को हमेश डर रहता है कि इस गल्ले से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

Similar News