दोपहर तक बड़लियास के बाजार बंद, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-21 08:28 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) एससी/एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के समर्थन में आज बड़लियास कस्बे के बाजार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहे, वहीं व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार मंच बड़लियास के तत्वावधान में उप तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पुरजोर तरीके से विरोध जताया कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को जल्द से जल्द वापस लिया जाये। इस दौरान बड़लियास थाने का जाब्ता तैनात रहा। सरपंच प्रकाश रेगर, त्रिलोक खटीक, कालू रेगर, पूर्व उप सरपंच शकर रेगर, कैलाश रेगर, मूलचंद पहड़िया, रतन रेगर, देवा लाल रेगर, कैलाश ढोली आदि कई मौजूद रहे ।