रायला कस्बा सम्पूर्ण रूप से बंद
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-16 05:44 GMT
रायला( लकी शर्मा) शाहपुरा जिले के रायला कस्बे को हिन्दू सगठन ने आज सोमवार को आवश्यक सेवाओ को छोड़कर बाजार को स्वेछिक रूप से पुरी तरह बंद रखा है। वही रायला चोराहे पर बालाजी के मन्दिर के सामने सभी कार्यकर्ता भजन कीर्तन कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद व हिंदुत्व की भावना रखने वाले कार्यकर्ता का कहना है की जहाजपुर में शनिवार को बेवाण पर पथराव से उपजे तनाव और पथराव होने के बाद सोमवार को रायला कस्बा स्वेच्छा से बंद रखा गया है।