बैरवा युवा समाज की बैठक में लिये समाज सुधार के निर्णय

Update: 2024-10-02 09:17 GMT

भीलवाड़ा ।  संपूर्ण युवा बैरवा समाज राजस्थान की मीटिंग रखी गई जिसमें समाज सुधार के बारे में चर्चा हुई और समाज में बहुत सी कुप्रथाएं चल रही है उन पर विचार हुआ। समाज में नाबालिक बच्चों का विवाह है किया जाता है उस पर बात हुई और समाज में शिक्षा के बारे में बात हुई ।समाज में दहेज प्रथा जो चल रही है उस पर भी चर्चा हुई । वहीं समाज में कुछ गिनती के समाज के ठेकेदार जो कि समाज को तोड़ रहे हैं उनके बारे में चर्चा हुई खासकर समाज की एकता अखंडता के बारे में बात हुई ।

मीटिंग में समाज के चंपालाल बैरवा फूलचंद बैरवा नरेश बैरवा भगवान बैरवा नानालाल बैरवा राहुल बैरवा ओमप्रकाश बैरवा एवं समाज के सभी युवा उपस्थित थे । यह मीटिंग हरनी महादेव मंदिर परिसर पार्क में रखी गई थी।


Similar News