सागर बिश्नोई ने हांगकांग ओपन वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
By : prem kumar
Update: 2024-10-06 10:55 GMT
पुर BHN.उपनगर पुर केशिव व्यायाम शाला पुर के पहलवान सागर बिश्नोई ने हांगकांग में आयोजित हांगकांग ओपन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अंडर 15 वर्ष 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता
कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि 27 से 29 सितम्बर तक हांगकांग में आयोजित अंडर 15 हांगकांग ओपन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में पहले मुकाबले में अमेरिका के पहलवान को सेमीफाइनल में जापान के पहलवान को हराया और फाइनल मुकाबले में रूस के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता व्यायाम शाला पर उस्ताद जगदीश बिश्नोई बालू लाल बिश्नोई योगेश सोनी श्याम लाल बिश्नोई चांदमल बिश्नोई हरिशंकर विश्नोई तेजेंद्र गुर्जर भरत बिश्नोई रामनिवास बिश्नोई गोपाल बिश्नोई दयाशंकर आचार्य आदि ने बधाई दी