धूं-धूंकर जला रावण,सत्य की हुई जीत, हुई भव्य आतिशबाजी

Update: 2024-10-12 13:01 GMT

भीलवाड़ा। रावण दहन का मुख्य आयोजन तेजाजी चौक मैदान में हुआ। रावण दहन के पहले राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ। प्रभु श्रीराम के धनुष से तीर छूटते ही असत्य व अधर्म के प्रतीक रावण का दंभ चूर हो गया और धूं-धूं कर जलने लगा। सत्य की जीत के साथ खचाखच भरा मैदान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। युद्ध के बाद भगवान राम का जैसे वाण रावण की नाभि में लगा, अंहकार रुपी रावण धूं-धूं कर जलने लगा। आतिशबाजी के बीच रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले कुछ ही पल में जलकर खाक हो गये। इस मौके पर लोगों ने रावण दहन का लुत्फ उठाया।

भीलवाड़ा में लेबर कॉलोनी, सांगानेर, पुर, टंकी की बालाजी में भी रावण दहन का कार्यक्रम हुआ। लेबर कॉलोनी में रावण दहन के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। दूसरी ओर जिले के गुलाबपुरा कस्बे में सबसे बड़ा रावण का पुतला दहन किया गया। दर्शकों ने बुराई के प्रतीक रावण दहन का जमकर लुफ्त उठाया। पर्व की परंपरा को निभाते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर विजयदशमी की बधाई दी।

Similar News