संकट मोचन को धारण कराया ऊनी चोला

Update: 2024-12-14 08:58 GMT

भीलवाड़ा । प्रधान डाकघर के निकट श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में बालाजी को ऊनी चोला चढाया गया। महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि बढती सर्दी को देखते हुए बालाजी को सर्दी से बचाने के लिए शनिवार को ऊनी चोला चढ़ाया।

Similar News