संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें अधिकारी - जिला कलक्टर

Update: 2024-12-19 11:47 GMT


भीलवाड़ा । राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में हुई।

जिला कलक्टर ने वीसी के दौरान बताया कि जिले में गुड गवर्नेस के अन्तर्गत 24 दिसम्बर तक ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ का आयोजन किया जा रहा हैं। सुशासन सप्ताह का मुख्य उददेश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। इस दौरान विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जा रहा हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज 3 प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा जनसुनवाई में 140 से अधिक परिवाद सुने गए और परिवादियों को मौके पर ही राहत पहुंचाई गई। जिला कलक्टर ने बैठक में आए परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनके परिवादों का त्वरित व समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई और जिला सतर्कता समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये और संपर्क पोर्टल पर ज्यादा अवधि तक प्रकरण लम्बित नहीं रहें। प्राप्त प्रकरणों का आगामी जनसुनवाई से पूर्व निस्तारण किया जाए। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार समस्त जिला स्तरीय और उपखण्ड स्तरीय अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का समुचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, यूआईटी ओएसडी चिमन लाल, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समेत उपखंड तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।