भीलवाड़ा में मंडी यूजर टैक्स पर टकराव, 6 दिन बाद खुलीं 125 से ज्यादा दुकानें – कल सीएम से होगी निर्णायक वार्ता
भीलवाड़ा। कृषि उपज मंडी में मंडी यूजर टैक्स को लेकर पिछले 6 दिनों से जारी होलसेल किराणा व्यापारियों के आंदोलन के बीच सोमवार को 125 से अधिक बंद दुकानें खुल गईं। व्यापारियों ने दुकानें खोलकर माल की सार-संभाल की और जरूरी व्यापारिक कार्य निपटाए।
मर्चेंट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार गगरानी ने बताया कि सोमवार को प्रदेश स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद मंगलवार 26 अगस्त को व्यापारी प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेगा। अगर वार्ता से कोई समाधान नहीं निकला तो व्यापारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
19 अगस्त से जारी है आंदोलन
सोमवार को दुकानों के खुलने से मंडी परिसर में एक बार फिर आवाजाही रही, लेकिन व्यापारी अब भी अंतिम फैसले के लिए सीएम वार्ता पर नजरें गड़ाए बैठे हैं।