विपक्ष द्वारा केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को टारगेट करने पर माली महासभा ने जताया विरोध, कार्रवाई नहीं होने पर उतरेंगे सड़क पर

Update: 2025-02-25 08:31 GMT

भीलवाड़ा । केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर विपक्ष द्वारा अनावश्यक टारगेट करने को लेकर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा भीलवाड़ा आज राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।

राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने बताया कि हाल ही में विधानसभा में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसे लेकर विपक्ष ने विधानसभा में गतिरोध के साथ साथ पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन कर रहा है जो कि उचित नहीं है। अविनाश गहलोत ओबीसी वर्ग व माली समाज के होने के नाते विपक्ष जान बूझकर उन्हें टारगेट कर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है जबकि उन्होंने विधानसभा में इंदिरा गांधी के लिए दादी शब्द का प्रयोग किया था जिसमें उनके अपमान जैसा कुछ भी नहीं है। यह सम्मानजनक शब्द है न कि अपमानजनक। यह शब्द हमारी हिंदी के शब्दकोश में भी और हमारी पारिवारीक बोलचाल में भी है।

माली ने बताया कि अविनाश गहलोत ओबीसी वर्ग के होने के साथ माली समाज के नेता है इसलिए उन्हें विपक्ष द्वारा बेवजह टारगेट किया जा रहा है जिससे माली समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि इस संबंध में विपक्ष पर उचित कार्रवाई करावें अन्यथा माली समाज सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगा।

इस मौके पर जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली, शोभालाल, मुकेश, नानूराम, नारायण माली, भंवरलाल, शंकरलाल, कालूराम, मुरलीधर, कैलाश माली आदि मौजूद थे ।

Similar News