महाशिवरात्रि पर्व पर भी दस्तावेजों का हो सकेगा पंजीयन
भीलवाड़ा महाशिवरात्रि पर्व पर भी दस्तावेजों का हो सकेगा पंजीयन
। आमजन की सुविधा एवं विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान, अजमेर द्वारा समस्त पूर्णकालीन एव पदेन उप पंजीयक कार्यालयों को 31 मार्च 2025 तक समस्त राजकीय अवकाशों (दिनांक 13 मार्च होलिका दहन व 14 मार्च धूलण्डी को छोड़कर) में सामान्य कार्य दिवसों के समान कार्यालय खोलकर दस्तावेज पंजीयन हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग वृत्त भीलवाड़ा के उप महानिरीक्षक ने बताय कि इन राजकीय अवकाशों के दिनों मे समस्त प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन किया जायेगा। इस संदर्भ मे उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग वृत्त भीलवाडा मोहम्मद ताहिर ने बताया कि आमजन की सुविधा को देखते हुए महानिरीक्षक द्वारा राजकीय अवकाशों के दिनो मे पंजीयन कार्यालय खोला गया है। इस दौरान शनिवार, रविवार के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर भी दस्तावेजों के पंजीयन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। अतः आमजन को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।