गांवो में महाशिवरात्रि की तैयारिया पूरी
By : vijay
Update: 2025-02-25 13:26 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा, चांदगढ़, नाहरगढ़, रानीखेड़ा, गेतापारोली, जीवा का खेड़ा,गेगा का खेड़ा,दोवनी, श्रीपुरा, थंला, मेहता जी का खेडा, रघुनाथपुरा, अडसीपुरा,इंदोकडा की झुंपडिया,बडलियास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा,सुरास,खजीना सहित क्षेत्र के गांवो में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। शिव मंदिरों पर इसकी सभी तैयारियां पूरी करी ली गई है। कस्बे के निकटवर्ती रानीखेड़ा गांव में पंडित बालू शर्मा ने बताया कि तेजाजी चौक में स्थित हनुमान जी इस मौके पर भगवान शिव का चोला चढ़ाया।