इस रंग का यारो क्या कहना ये रंग है होरी का गहना...: आनंदधाम में मनाया फागोत्सव
By : vijay
Update: 2025-02-25 13:07 GMT
भीलवाड़ा। श्री पुष्टिमार्गीय परंपरा से संचालित श्री आनंदधाम हवेली मंदिर में फाग महोत्सव में भक्त झूम उठे। चंग की थाप पर भजन गायिका पुष्पा गग्गड़ और ममता नुवाल ने होली के रसिया गाए। ये मस्त महीना फागुन का, शिंगार बना हर आँगन का, इस रंग का यारो क्या कहना ये रंग है होरी का गहना, हो हो होरी हो हो हो होरी हो हो हो हो सहित एक से बढ़कर एक भजनों पर भक्त झूम उठे। सभी को तिलक लगाया गया। मंदिर ट्रस्टी सुमन बाहेती ने बताया कि सुबह का मनोरथ विमल बीना अरोड़ा तथा शाम का मनोरथ कांता हुरकट ने करवाया। रोज राजभोग में प्रभु श्रीनाथ जी और श्री द्वारकाधीश के सम्मुख होली के खेल चल रहे हैं। 10 मार्च को शाम 5 बजे से फागोत्सव में चित्तौड़ की कथावाचक कनकलता पाराशर फाग की धूम मचाएगी।