बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में बैठक 27 फरवरी को
By : vijay
Update: 2025-02-25 13:22 GMT
भीलवाड़ा । मतदाता सूची की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति की जाएगी।
इसी संदर्भ में 27 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की जाएगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति.कलक्टर) श्री ओमप्रकाश मेहरा ने दी।