वैष्णव समाज जाली खेड़ा मण्डल की नई कार्यकारिणी का गठन

Update: 2025-03-10 06:53 GMT

भीलवाड़ा (मदनलाल वैष्णव)। चाडा खेड़ा हनुमान जी के मंदिर पर जाली खेड़ा मंडल की मीटिंग हुई जिसमें सभी जाली खेड़ा पंचों की सहमति से निर्णय लिया गया। खजाने का लेखा जोखा किया गया जिसमें 3 लाख 11 हजार 580 रुपए पोते निकले। वहीं जाली खेड़ा मंडल की नवीन कार्यकारणी का गठन भी किया गया है। जिसमें अध्यक्ष महावीर दास रूपपुरा, उपाध्याय घनश्याम दास बैरन, सचिव गोपाल दास लाछूड़ा, खजांजी महावीर दास केरिया,कोषाध्यक्ष नंदराम दास हिसनिया, मंत्री मदन दास चाडा का खेड़ा, संगठन मंत्री श्याम दास भानास, प्रचार मंत्री प्रेम दास दौलतगढ़, जांच मंत्री मूल दास कांवलास, संगठन महामंत्री प्रकाश दास जाली, संगठन महामंत्री महावीर दास दौलतगढ़ शामिल है ।

Similar News